Wednesday, January 22, 2025

Best Eid Mubarak Wishes In Hindi 2024

The Islamic community celebrates Eid al-Fitr, or the “Day of Breaking the Fast,” during the month of April. Check out these Eid Mubarak wishes in Hindi for a more traditional message. 

During this holiday, Muslims around the world mark the end of Ramadan, a month of fasting from sunrise to sunset and prayer and reflection throughout the duration of the month.

Eid al-Fitr (Methi Eid) Wishes In Hindi

Eid al-Fitr is a time of joy, community, and gratitude, as people come together to celebrate the blessings of life and faith. One of the most important aspects of Choti Eid is the exchange of greetings and wishes between family members, friends, and colleagues. 

As a community, we are encouraged to express love, appreciation, and goodwill towards each other, and to strengthen the bonds between us. How about some Eid Mubarak wishes in Hindi?

Whether you’re looking for a traditional message or a funny quip, these Eid Mubarak wishes in Hindi are sure to bring a smile to your loved ones’ faces.

ईद मुबारक बधाई संदेश (Eid Ki Hardik Shubhkamnaye)

1. ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो,

आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,

ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो।

दिल से ईद मुबारक !

2. ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियां, 

ईद मिटा देती है इंसानों में दूरियां, 

ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक, 

इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक !

Happy Eid !

3. ईद के बहाने ही सही, 

ख़ुदा ने दीदार करा दी चांद का। 

ईद मुबारक !

ईद के दिन सुबह-सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग दरगाह में नमाज़ पढ़ते हैं और सभी को गले लगाकर ईद की बधाई देते हैं। इस विशेष मौके पर कई लोग एक-दूसरे से मैसेज के जरिए भी अपनों को बधाई देते हैं।

ईद मुबारक विशेज इन हिंदी (Eid Mubarak Wishes In Hindi)

1. चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको

धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको

दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से

हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको!

ईद मुबारक को आपको !

2.  हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,

मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा

फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,

बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

ईद मुबारक !

ईद मुबारक कोट्स इन हिंदी (Eid Mubarak Quotes In Hindi)

1. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,

हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,

आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।

ईद मुबारक !

2. समंदर को उसका किनारा मुबारक़,

चांद को सितारा मुबारक़,

फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,

दिल को उसका दिलदार मुबारक,

आपको ईद का त्योहार मुबारक !

ईद मुबारक स्टेटस इन हिंदी (Eid Mubarak Status In Hindi)

1. न जुबान से, न दिमाग से

न निगाहों से, न गिफ्ट से 

आपको ईद-उल-फितर मुबारक़ हो 

डायरेक्ट दिल से!

ईद मुबारक !

2. दीपक में अगर नूर न होता

तन्हा दिल यूं मजबूर न होता

मैं आपको ईद मुबारक कहने ज़रूर आता

अगर आपका घर इतनी दूर न होता।

Farhan Ahmad
Farhan Ahmad
As a Blogger with 4+ years of experience, I can deliver high-quality blog posts that are SEO friendly, well-structured and highly optimized.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related